जलाभिषेक अभियान को लक्ष्य एवं परिणाम आधारित बनाने के लिए पहली बार हर जिले का पानी का बजट बनाने के साथ ही भागीरथ किसानों के कार्यों और पुरानी तथा नई जल-संरचनाओं के सुधार और निर्माण कार्य के लक्ष्य तय किए गए हैं। छठे जलाभिषेक अभियान में प्रदेश के पचास जिलों में भागीरथ कृषकों द्वारा सोलह हजार कार्य किए जाएंगे वहीं पच्चीस हजार से अधिक पुरानी तथा नई जल संरचनाओं को बनाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जलाभिषेक अभियान के जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पहली बार हर जिले का पानी का बजट बनाया गया है। बजट का उपयोग बेहतर ढंग से करने के लिए भागीरथ कृषकों द्वारा किए जाने वाले जल-संरचनाओं के कार्य एवं पुरानी जल-संग्रहण संरचनाओं के सुधार तथा नए कार्यों के जिलेवार लक्ष्य तय किए गये हैं। लक्ष्यों के आधार पर ही जलाभिषेक अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। भागीरथ कृषकों के कार्यों का लक्ष्य जिलेवार तय किए लक्ष्य के अनुसार भागीरथ कृषक के कार्य अलीराजपुर में 100, अनूपपुर में 100, अशोक नगर 850, बालाघाट 100, बड़वानी 200, बैतूल 400, भिण्ड 100, भोपाल 100, बुरहानपुर 200, छतरपुर 800, छिन्दवाड़ा 250, दमोह 250, दतिया 150, देवास 1500, धार 500, डिण्डोरी 100, गुना 100, ग्वालियर 150, हरदा 100, होशंगाबाद 100, इन्दौर 400, जबलपुर 100, झाबुआ 100, कटनी 170, खण्डवा 400, खरगोन 400, मण्डला 100, मंदसौर 200, मुरैना 100, नरसिंहपुर 150, नीमच 400, पन्ना 100, रायसेन 150, राजगढ़ 600, रतलाम 400, रीवा 150, सागर 1130, सतना 100, सीहोर 800, सिवनी 150, शहडोल 100, शाजापुर 500, श्योपुर 150, शिवपुरी 300, सीधी 100, सिंगरौली 100, टीकमगढ़ 150, उज्जैन 600, उमरिया 250 और विदिशा में भागीरथ कृषक के लिये 500 कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुरानी जल-संग्रहण संरचनाओं का सुधार एवं नई का निर्माण पुरानी एवं नई जल-संग्रहण संरचनाओं के सुधार एवं निर्माण के लिये भी जिलेवार तय किए लक्ष्य इस प्रकार हैं; अलीराजपुर 300, अनूपपुर 1100, अशोक नगर 250, बालाघाट 1100, बड़वानी 350, बैतूल 600, भिण्ड 220, भोपाल 210, बुरहानपुर 150, छतरपुर 350, छिन्दवाड़ा 830, दमोह 350, दतिया 250, देवास 210, धार 1200, डिण्डोरी 230, गुना 375, ग्वालियर 370, हरदा 350, होशंगाबाद 100, इन्दौर 300, जबलपुर 350, झाबुआ 480, कटनी 1800, खण्डवा 350, खरगोन 620, मण्डला 1400, मंदसौर 850, मुरैना 475, नरसिंहपुर 250, नीमच 290, पन्ना 300, रायसेन 300, राजगढ़ 190, रतलाम 150, रीवा 970, सागर 1050, सतना 410, सीहोर 2380, सिवनी 390, शहडोल 410, शाजापुर 700, श्योपुर 250, शिवपुरी 300, सीधी 360, सिंगरौली 200, टीकमगढ़ 230, उज्जैन 360, उमरिया 210 और विदिशा जिले में 380। |
मनोज पाठक |
Monday, May 16, 2011
पहली बार जलाभिषेक में हर जिले का पानी का बजट और कार्यों का लक्ष्य होगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment