Thursday, December 22, 2011

टेम्स ट्रस्ट जनवरी से शुरू करेगा काम

आगरा, जागरण संवाददाता: यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने के काम की शुरुआत शंकर घाट से होगी। इसकी परिधि इटावा सीमा से लगे डिबोली घाट यानि 57 किमी रहेगी। यह निर्णय टेम्स रिवर रेस्टोरेशन ट्रस्ट (टीआरआरटी) और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की आठ सदस्यीय संयुक्त टीम ने इंटेक और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के स्थानीय प्रतिनिधि आरपी सिंह के साथ लम्बे विचार विमर्श के बाद लिया। चयनित लगभग 57 किमी लम्बे नदी के भाग का अपस्ट्रीम छोर जहां लगभग 22 किमी दूर है, वहीं डाउन स्ट्रीम में 35 किमी दूर। दो दिवसीय प्रवास के बाद इटावा रवाना होने से पूर्व टीम के सदस्यों ने जनवरी से टीआरआरटी का कार्यालय बटेश्र्वर में खोलने का निश्चय किया है। इसके लिए जगह भी प्रस्तावित है। टीआरआरटी के रोबर्ट ओट और डॉ. पीटर का मानना है कि बटेश्र्वर का आरंभिक कार्यस्थल के रूप में चयन इसलिए खास तौर से उपयुक्त है, क्यों कि इटावा, आगरा और फीरोजाबाद के लोगों का आना-जाना यहां बना रहता है। यही नहीं यमुना नदी में पानी की स्थिति भी यहां सुधरी हुई है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि डॉ. असगर नवाब के अनुसार नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इन्हीं स्थलों पर मुख्य रूप से काम होना है।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=35&edition=2011-12-22&pageno=7#id=111729010771178792_35_2011-12-22

No comments:

Post a Comment