भोपाल/खरगोन. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा की है कि प्रदेश में अगले पांच साल ‘जल वर्ष’ के रूप में मनाए जाएंगे और इस पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि-गैरकृषि बिजली फीडर अलग-अलग करने का काम 2013 तक पूरा कर लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि आवंटित नर्मदा जल का उपयोग प्रदेश 2020 तक करने लगेगा। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में विद्युत हानि 20 फीसदी से कम होगी, उन्हें 24 घंटे बिजली दी जाएगी। श्री सिंह ने रविवार को खरगोन जिला मुख्यालय पर साढ़े पांच अरब की उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खंडवा जिले के सिंगाजी में निर्माणाधीन विद्युत संयंत्र का कार्य दिसंबर 2012 तक पूरा हो जाएगा और इससे 1200 मेगावाट बिजली मिल सकेगी।
इस योजना को मार्च 2014 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके पूरा होने पर 125 ग्रामों में 33 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। शिलान्यास के बाद जन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मप्र को नर्मदा जल पंचाट के अनुसार 18.25 मिलियन एकड़ फीट जल का उपयोग 2024 तक करना है, लेकिन हम यह कार्य 2020 तक ही पूरा कर लेंगे।
Source http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-cm-shivraj-singh-chouhan-announces-that-next-five-years-would-be-celebrated-as-w-2028943.html
सीएम ने कहा कि आवंटित नर्मदा जल का उपयोग प्रदेश 2020 तक करने लगेगा। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में विद्युत हानि 20 फीसदी से कम होगी, उन्हें 24 घंटे बिजली दी जाएगी। श्री सिंह ने रविवार को खरगोन जिला मुख्यालय पर साढ़े पांच अरब की उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खंडवा जिले के सिंगाजी में निर्माणाधीन विद्युत संयंत्र का कार्य दिसंबर 2012 तक पूरा हो जाएगा और इससे 1200 मेगावाट बिजली मिल सकेगी।
इस योजना को मार्च 2014 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके पूरा होने पर 125 ग्रामों में 33 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। शिलान्यास के बाद जन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मप्र को नर्मदा जल पंचाट के अनुसार 18.25 मिलियन एकड़ फीट जल का उपयोग 2024 तक करना है, लेकिन हम यह कार्य 2020 तक ही पूरा कर लेंगे।
Source http://www.bhaskar.com/article/MP-OTH-cm-shivraj-singh-chouhan-announces-that-next-five-years-would-be-celebrated-as-w-2028943.html
No comments:
Post a Comment